अपने दिल में जरा सी जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी बना लीजिये,
ऐसे नंजरे झुका के न शर्माइये,
जो भी दिल में है मुझको बता दीजिये,
आप अपना मुझे भी बना लीजिये,
Apne Dil Mein Zara Si Jagha Dijiye-Krishna Bhajan
मुझपे एहसान तुम्हारा हो जाएगा,
थोडा मुझको गले से लगा लीजिये.
आप अपना मुझे भी बना लीजिये,
दिल को रहात जरा सी मिल जायेगी,
आप थोडा इधर मुस्कुरा दीजिये,
आप अपना मुझे भी बना लीजिये,
Apne Dil Mein Zara Si Jagha Dijiye-Krishna Bhajan
तुम ही श्याद माहरी तकदीर हो,
हाथो की हरा लकीरे मिला लीजिये,
आप अपना मुझे भी बना लीजिये,