वृन्दावन जाना सीख लिया – कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स || Vrindavan Jana Sikh Liya

जप राधे राधे नाम चिंता हर लेंगे श्याम,
चिंता नही है किसी बात की सरकार श्री राधा रानी है,
इनके श्री चरणों की छाव में मैंने सारी उमर बितानी है,
सारे कष्टों का निपटारा मैंने कराना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया,

जब जब गिरता था जीवन की राहो में,
झट से यामा कृष्ण ने बाहों में,
जब भी अकेला छोड़ा जग ने श्याम ने गोदी उठा लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया,

पिततो को पावन बनाते बिहारी है निर्मल मन में ही समाते बिहारे है
नैनो की गंगा यमुना में हम ने नहाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया,

पागल की सधियो से तुम संग यारी है,
पारस की मन भाये रसिक बिहारी है,
श्री हरी दास की लाडले की महिमा को गाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया,

Title : Vrindavan Jana Sikh Liya
Album Name: Yaar Di Kamali
Lyrics Written By: *****
Singer Name: Shri Paras Laadla Ji
Publishing Year: 2020
Music Lenth:4:53
Size: 7 MB

#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *