Tera Nazre Karam Mujhpar Prabhu Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics

तेरा नज़रे करम मुझपर प्रभु खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
तेरा नज़रे कर्म मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए,
मेरी सूनी पड़ी बगिया
प्रभु गुलज़ार हो जाए ।।
सुना हमने बहुत बाबा
संवारी बिगड़ी लाखों की (२)
मेरी भी थाम लो नैया
कि ये भी पार हो जाए ।।
तेरा नज़रें करम….
मेरी हर सांस चाहती है
श्याम तेरा भजन करना (२)
हो ऐसा भाव होंठो पर
तुझे स्वीकार हो जाए ।।
तेरा नज़रें करम….
मेरे जीवन की ए बाबा
सिर्फ ये एक ख्वाहिश है (२)
ले अंतिम सांस जब “आदि”
तेरा दीदार हो जाए ।।
तेरा नज़रें करम….