कंगाल को मालामाल श्याम कर दे खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स

Kangal ko Malamal Shyam Karde Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
कभी श्यामबाबा से मांग के देखो
कंगाल को मालामाल श्याम करदे
चिंता फिकर संकट पल में मिटा के
खुशियाँ तमाम तेरे नाम श्याम करदे
जगत के ये झूठे है रिश्ते नाते,
बुरे दिन में कोई न साथ निभाते,
सदा अपनी बच्चो के हाथो को थामे,
पूरी सता बिगड़े काम श्याम करदे
कभी श्यामबाबा से मांग के देखो
जगत के हर इक कण में वास करे वो
ढूंडो जो मन से तो पास मिले वो
दम से उन्ही के ये सांसे है चलती
चाहे तो सुबह को शाम करदे
कभी श्यामबाबा से मांग के देखो