हे री माई मेरा खाटू वाला राखे सब की लाज || Hey Re Maayi Mera Khatu Wala Rakhe Sab Ki Laaj

हे री माई मेरा खाटू वाला राखे सब की लाज
बैर करे न कभी किसी से बिगड़े बनाये काम
हे री माई मेरा खाटू वाला राखे सब की लाज

जिस दिन से मैं हुआ श्याम का री
बदले है दिन रात मेरे हर पल यही मांगू दुआ री
करता रहु दर के फेरे
यु ही सजे रहे श्याम की धुन में मेरे कल और आज
बैर करे न कभी किसी से बिगड़े बनाये काम
हे री माई मेरा खाटू वाला राखे सब की लाज

चल के जरा तू देख तो मा इक वारि मेरे कहे से,
खाली नहीं लौटा कोई भी आके माँ बाजी के दर से
भगति भाव की बात जरा सी दुनिया समजे राज


बैर करे न कभी किसी से बिगड़े बनाये काम
हे री माई मेरा खाटू वाला राखे सब की लाज

जब भी कभी दुखयारी दिल की आहे मुझे दे सुनाई
उस पल मुझे माँ बाबा की सूरत देती वहा पे दिखाई
कहे बलजीत ये बाबा मेरे सिर का हो गया ताज
बैर करे न कभी किसी से बिगड़े बनाये काम
हे री माई मेरा खाटू वाला राखे सब की लाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *